
आदित्य मिश्र
अमेठी, 1 जुलाई 2025:
यूपी में सपा से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह पर उनके गृह जनपद अमेठी में सपाई हमलावर हैं। मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने राकेश प्रताप सिंह पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कल तक भीख मांगता था, उसे अखिलेश यादव ने राजा बना दिया।
सपा नेता ने कहा कि राकेश प्रताप के विधायक बनने का सपना कभी पूरा नहीं होता, अगर अखिलेश यादव ने उन्हें मौका न दिया होता। उन्होंने 2012 में हुए नवीन परिसीमन का उल्लेख करते हुए कहा कि मुसाफिरखाना ब्लॉक के गौरीगंज विधानसभा से जुड़ने के बाद पहली बार सपा प्रत्याशी ने वहां से जीत दर्ज की थी। इससे पहले सपा के उम्मीदवार पांच बार चुनाव हार चुके थे।
बता दें कि हाल ही में सपा ने विधायक राकेश प्रताप सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया था। तब से पार्टी और विधायक के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर डॉ. सिंधु जीत सिंह ने 52 जरूरतमंद लोगों को साइकिलें वितरित कीं।






