CricketSports

एशिया कप 2025 : कुलदीप की फिरकी से यूएई 57 पर ढेर, भारत की शानदार जीत, अब पाकिस्तान का नंबर

नई दिल्ली, 11 सितंबर 2025:

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 एशिया कप की शुरुआत ऐतिहासिक जीत से की। टीम इंडिया ने दुबई में बुधवार रात खेले गए मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 93 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया। अब अगला नंबर पाकिस्तान का है जिसके साथ हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होना है।

यूएई की पूरी टीम कुलदीप यादव की फिरकी के सामने ढह गई और सिर्फ 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप ने चार विकेट झटके और महज सात रन दिए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है।

भारत को जीत के लिए 58 रन चाहिए थे, जिसे उसने केवल 27 गेंदों (4.3 ओवर) में हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए और पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर लय बना दी। शुभमन गिल 9 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने दो गेंदों में सात रन बनाए।

यह भारत की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज जीत साबित हुई। इससे पहले 2021 में इसी मैदान पर भारत ने स्कॉटलैंड को 81 गेंद शेष रहते 6.3 ओवर में आठ विकेट से हराया था।

भारत की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने भी अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने अपनी खतरनाक यॉर्कर पर शराफू को बोल्ड किया, जबकि वरुण ने जोहेब को कुलदीप के हाथों कैच कराया।

हालांकि शुरुआती पावरप्ले में कप्तान मोहम्मद वसीम (19) ने कुछ आक्रामक शॉट लगाए, लेकिन कुलदीप की फिरकी ने यूएई की उम्मीदों को पूरी तरह तोड़ दिया। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ टूर्नामेंट में दमदार एंट्री की बल्कि टी-20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान भी रचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button