बिजनेस डेस्क, 16 दिसंबर 2025 :
भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटकर 84,900 के आसपास कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी में भी लगभग 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 25,900 के स्तर पर बना हुआ है। निवेशकों की सतर्कता के चलते बाजार में दबाव दिखाई दिया।
क्या है प्रमुख शेयरों और सेक्टरों की स्थिति?
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। बाजार की व्यापक कमजोरी का असर इन प्रमुख सेक्टरों पर साफ नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत
ग्लोबल बाजारों में भी कमजोरी का रुख बना हुआ है। एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.73 प्रतिशत गिरकर 4,019 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.28 प्रतिशत टूटकर 49,523 पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.89 प्रतिशत गिरकर 25,145 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.22 प्रतिशत नीचे 3,820 पर बना हुआ है। अमेरिका में 15 दिसंबर को डाउ जोन्स 0.086 प्रतिशत गिरकर 48,416 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 0.59 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 0.16 प्रतिशत की गिरावट रही।
एफआईआई और डीआईआई की गतिविधियां
निवेशकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 15 दिसंबर को एफआईआई ने 1,468 करोड रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 1,792 करोड रुपये की खरीदारी की। दिसंबर में 15 तारीख तक एफआईआई कुल 21,073 करोड रुपये के शेयर बेच चुके हैं। वहीं इस दौरान डीआईआई ने 41,762 करोड रुपये के शेयर खरीदे हैं। नवंबर महीने में भी एफआईआई ने 17,500.31 करोड रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि डीआईआई ने 77,083.78 करोड रुपये की खरीदारी की थी। इससे साफ है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का समर्थन मिल रहा है।
पिछले कारोबारी दिन का हाल
शेयर बाजार में 15 दिसंबर को लगभग फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 54 अंक गिरकर 85,213 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 20 अंक कमजोर होकर 26,027 के स्तर पर बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में बढ़त दर्ज की गई थी।






