NationalStateUttar Pradesh

असम के सीएम व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ नगर,21 फरवरी 2025:

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के समापन को अब पांच दिन बचे हैं। अब तक यहां स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 58 करोड़ से अधिक पहुंच गई है। आस्था के इसी ज्वार के बीच शुक्रवार को असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज विशेष विमान से पहुंचे। उनके साथ पत्नी और बच्चे भी थे। उन्होंने पूजा अर्चना कर वीआईपी घाट पर सबके साथ संगम में डुबकी लगाई। मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कहा कि
त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान का सौभाग्य प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत शुभ क्षण है। यह एक विराट आयोजन है। उन्होंने दिव्य आयोजन की सफल व्यवस्था के लिए सीएम के साथ प्रधानमंत्री का आभार जताया।

इधर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी धर्मपत्नी के साथ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने पक्षियों और मछलियों को मोटरबोट से दाना खिलाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद पुरोहित के साथ संगम के जल में खड़े होकर मंत्रोच्चार के बीच डुबकी लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button