
आदित्य मिश्र
अमेठी, 18 जून 2025:
यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र के माधोपुर में बुधवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। महिलाओं ने एसडीएम को वाहन से खींचकर उनके साथ अभद्रता की।
इस हमले में नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी और लेखपाल सिराज अहमद घायल हो गए। हमलावरों ने सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालात बिगड़ते देख राजस्व टीम को मौके से भागकर जान बचानी पड़ी।
राजस्व टीम यह कार्रवाई माधोपुर निवासी भोला नाथ सिंह की शिकायत पर कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गांव के कुछ दबंगों ने उनके खेत तक जाने वाली चक रोड और अन्य सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। टीम ने जैसे ही टिन शेड हटाने की प्रक्रिया शुरू की, तभी ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान शिकायतकर्ता भोला नाथ सिंह भी चोट आई है।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ अखिलेश वर्मा, तहसीलदार समेत जामो, मुंशीगंज और महिला थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य हमलावरों की पहचान कर ली गई है। सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।






