अयोध्या, 11 दिसंबर 2025:
रामनगरी में रामनवमी के मौके पर होने वाले 1251 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह हनुमत श्रीराम महायज्ञ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यज्ञशाला का भूमि पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भूमि पूजन से पहले परिवहन मंत्री और पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन किए तथा हनुमानगढ़ी में बजरंगबली को शीश नवाया।
विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अयोध्या आज परंपरा और आधुनिकता का संतुलित स्वरूप बनकर उभर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शहर के समग्र विकास को अभूतपूर्व गति मिली है। मंदिर निर्माण के बाद सड़क, परिवहन, पर्यटन और बेसिक सुविधाओं को विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। यह महायज्ञ अयोध्या की आध्यात्मिक पहचान को वैश्विक स्तर पर और मजबूत करेगा।

पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि अयोध्या का विकास करोड़ों भक्तों की आस्था का सम्मान है। सरकार आधुनिक सुविधाओं से सजे शहर का निर्माण कर रही है, साथ ही उसकी सांस्कृतिक आत्मा को सुरक्षित रखना भी प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह महायज्ञ रामनगरी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चमक को और प्रखर करेगा।
महायज्ञ का आयोजन त्रिदंडी स्वामी के शिष्य जीयर स्वामी के सानिध्य में होगा। ब्रह्ममुहूर्त में हुए शिलान्यास कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्र प्रताप राव, कमलेश सिंह, कुंवर अरुण सिंह ‘गामा’, श्याम सुंदर दुबे, ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र सिंह और रवि सिंह सहित कई अन्य खास लोग मौजूद रहे।





