National

अयोध्या : कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब, कल से डायवर्जन लागू, जानें ट्रैफिक रूट

रामनगरी में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, दोपहिया वाहनों के लिए भी तय की गईं सीमाएं, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए

अयोध्या, 3 नवंबर 2025:

रामनगरी अयोध्या में आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस पावन अवसर पर बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना के चलते प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।

यातायात सुचारु रखने के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे से पांच नवंबर की रात तक शहर में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू रहेगी। इस दौरान बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

गोंडा की ओर से आने वाले वाहनों को पुराने सरयू पुल से लता मंगेशकर चौक की बजाय लोलपुर बाईपास की ओर भेजा जाएगा। साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नया घाट और लता मंगेशकर चौक की दिशा में वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने साकेत पुल, बालूघाट मल्टीलेवल, सूर्या पैलेस और बैकुंठ धाम के पास पार्किंग स्थल बनाए हैं।

इन मुख्य मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

-हनुमानगुफा चौराहा से नयाघाट की ओर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-रामघाट चौराहा और तपस्वी छावनी से रामपथ की ओर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

-दीनबंधु नेत्र अस्पताल बैरियर से आने वाले वाहनों को काशीराम कॉलोनी परिक्रमा मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

-विद्याकुंड बैरियर से जैन मंदिर मार्ग, टेढ़ी बाजार और गैस गोदाम तिराहा की ओर भी यातायात में परिवर्तन रहेगा।

दोपहिया वाहनों के लिए भी सीमाएं तय की गई हैं।
रानोपाली तिराहा से टेढ़ी बाजार की ओर दोपहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें लंगड़वीर चौराहा होकर भेजा जाएगा।

अयोध्या प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात निर्देशों का पालन करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, ताकि यात्रा और स्नान पर्व में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button