National

अयोध्या : प्रॉपर्टी डीलिंग फ्रॉड में सपा नेता राजा मान सिंह पर कार्रवाई…14 करोड़ की संपत्ति कुर्क

पत्नी नीतू सिंह समेत जेल में बंद है सपा नेता, जाली नोट चलाने के भी लगे थे आरोप, होटल काम्प्लेक्स आदि की कुर्की से पहले ढोल बजाकर मुनादी कराई गई

अयोध्या, 18 दिसंबर 2025:

प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह और उनकी पत्नी नीतू सिंह की करीब 14 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज कर दी है। यह कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाए जाने के बाद की गई।

प्रशासनिक कार्रवाई से पहले संबंधित क्षेत्र में सार्वजनिक मुनादी कराई गई। इसके बाद आरोपियों के बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स, होटल समेत अन्य अचल संपत्तियों को सीज कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह संपत्तियां कथित रूप से अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई थीं।

आरोपी राजा मान सिंह और उनकी पत्नी नीतू सिंह, निवासी ग्राम सरियांवा, तहसील सोहावल, थाना पूराकलंदर, पर प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोप हैं। मामले में दोनों पति-पत्नी सहित अन्य आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।

WhatsApp Image 2025-12-18 at 4.18.59 PM

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अपराध से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आर्थिक अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मौके पर एसडीएम सोहावल सविता राजपूत, सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी, कोतवाल पूराकलंदर मनोज शर्मा, कोतवाल रामजन्मभूमि अभिमन्यु शुक्ल और जितेंद्र प्रताप सिंह सहित कई अफसर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button