अयोध्या, 11 दिसंबर 2025:
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर थाना पूराकलन्दर क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास गुरुवार को तड़के बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह करीब 4:55 बजे हुआ। सभी यात्री मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज से अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे थे।
बोलेरो में सवार मऊगंज निवासी चित्रसेन पटेल (50) अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ रामलला दर्शन के लिए निकले थे। जैसे ही गाड़ी कल्याण भदरसा के पास पहुंची, चालक को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चित्रसेन की बेटी अंकिता पटेल (25), महेंद्र मणि पटेल की पत्नी मीराबाई (25) और चालक राम यश मिश्रा (50) की मौके पर ही मौत हो गई। चित्रसेन, उनकी पत्नी चंद्रकला, बेटा तनुज, दीपक कुमार, कुसुम, आशीष, शशि और पांच वर्षीय शिवांश पटेल समेत 11 लोग घायल हुए हैं। सभी को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
सवार यात्रियों ने बताया कि हादसे से आधे घंटे पहले ही चालक को चाय पिलाई गई थी, लेकिन फिर भी उसे नींद आ गई, जिससे यह टक्कर हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने क्रेन से वाहनों को हटाकर नियंत्रित किया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।






