
अयोध्या, 7 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बारुन बाजार के डोभियारा पूरे बिशनपुर में एक तांत्रिक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय राज बहादुर उर्फ बाबा बेचन दास के रूप में हुई है। शव सोमवार को उनके घर में मिला। गले और सिर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले हैं।

राज बहादुर के बेटे दिनेश ने बताया कि वह सुबह मंदिर की साफ-सफाई करने गया था। इसी दौरान गेहूं की कटाई के लिए जा रही कुछ महिलाओं ने घर में शव देखा और शोर मचाया। दिनेश जब मौके पर पहुंचा तो उसने अपने पिता की लाश देखी। शोर सुनकर घरवाले और ग्रामीण भी घटनास्थल पर जमा हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस नहीं छानबीन की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी देहात बलवंत चौधरी ने बताया कि मृतक झाड़-फूंक का कार्य भी करते थे। परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का संदेह जताया है। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।