Uttar Pradesh

ढहा दिया था आजम खां का किला… आईएएस आंजनेय सिंह पर केंद्र मेहरबान, एक्सटेंशन मिला

लखनऊ, 26 अगस्त 2025 :

यूपी के रामपुर में सपा नेता आजम खां से मोर्चा लेने वाले सिक्किम कॉडर के आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति एक साल के लिए बढा दी गई है। असमंजस की स्थिति में वो डीएम मुरादाबाद को कमिश्नर का प्रभार सौंपकर अवकाश पर चले गए थे।

बता दें कि आंजनेय कुमार सिंह वर्ष 2005 बैच के सिक्किम काडर के आईएएस अधिकारी हैं। आंजनेय कुमार वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश प्रतिनियुक्ति पर आए थे। प्रदेश में तैनाती के दौरान वे बुलंदशहर, फतेहपुर और रामपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इसके बाद उन्हें मार्च, 2021 में मुरादाबाद का मंडलायुक्त बना दिया गया था। आंजनेय उस समय सुर्खियों में आये जब बतौर रामपुर डीएम उन्होंने फरवरी 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खां के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की थी। इस दौरान आजम द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने भी उन्हें चर्चा में ला दिया था। उन्होंने आजम के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए थे

वर्तमान में कमिश्नर मुरादाबाद रहे आंजनेय कुमार की प्रतिनियुक्ति इसी 14 अगस्त को समाप्त हो गई थी। इसके बाद वो 60 दिन के अवकाश पर चले गए थे। उन्होंने अपना प्रभार मुरादाबाद के डीएम को सौंप दिया था। अब एक बार फिर से केंद्र ने सातवीं बार उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाई है। अब वह अगस्त 2026 तक प्रदेश में तैनात रहेंगे। हालांकि सोमवार देर रात तक नियुक्ति विभाग को उनकी प्रतिनियुक्ति बढ़ने का केंद्र से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button