
देहरादून, 4 मई 2025:
चार धाम यात्रा में भू बैकुंठ कहे जाने वाले श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओ के लिए खुल गए। सुबह छह बजे रवि पुष्य लग्न में कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा। आस्था के उत्सव के बीच हजारों श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से फूल बरसाए गए वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली महाभिषेक पूजा कर देश और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की।
मुख्य पुजारी ने कपाट खोलने से पूर्व की गणेश पूजा, लोकगीत गूंजे

भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा सम्पूर्ण हो गई है। इससे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट पहले ही खुल चुके है। हिमालय की गोद मे बसे बद्रीनाथ धाम के कपाट को खोलने से पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। मंदिर को 40 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी ने गणेश पूजा के बाद मंदिर के कपाट खोले। महिलाओं ने लोकगीत गाए औऱ गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने पारंपरिक धुनें बजाई। देर शाम तक भी मंदिर के सिंहद्वार के शीर्ष भाग पर फूलों की सजावट का काम जारी रहा।
सीएम धामी ने पीएम की ओर से की पहली पूजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भगवान के दर्शन-पूजन के लिए मंदिर पहुंचे। उन्होंने धाम में पहली पूजा पीएम की ओर से की और प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा 2025 इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या एवं व्यवस्थाओं की दृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवस
र पर मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी मंदिर गणेश मंदिर आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी सहित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की।
हेलीकाप्टर से बरसाए गए फूल
श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई। बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। धाम में 15 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं।






