Uttar Pradesh

लखनऊ में धूमधाम से मनाई जाएगी बकरीद….. जानें कहां-कब पढ़ी जाएगी नमाज ?

लखनऊ,6 जून 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में इस बार बकरीद यानी ईद-उल-अजहा की नमाज शनिवार को अदा की जाएगी। कुर्बानी के जज़्बे और खुशियों के साथ ईद की तैयारियां जोरों पर हैं। मस्जिदें सज चुकी हैं, साफ-सफाई और बाकी इंतज़ाम लगभग पूरे हो गए हैं। इस बार भी सबसे बड़ी नमाज ऐशबाग ईदगाह में सुबह 10 बजे पढ़ी जाएगी, वहीं शिया समुदाय की सबसे बड़ी नमाज बड़ा इमामबाड़ा की आसिफी मस्जिद में 11 बजे होगी।

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके पास की मस्जिद में नमाज कब है, तो ये टाइमिंग देख लीजिए—टीले वाली मस्जिद में 9 बजे, मलेसेमऊ ईदगाह में 8 बजे, नदवतुल उलमा में 7:30 बजे और डालीगंज की चमन वाली मस्जिद में सुबह 6 बजे नमाज अदा की जाएगी।

कुल मिलाकर लखनऊ की 30 से ज़्यादा मस्जिदों में बकरीद की नमाज होगी, हर जगह का अलग टाइम है। आप समय पर पहुंचें, नमाज अदा करें और भाईचारे के साथ इस खास दिन को मनाएं। प्रशासन ने भी इंतज़ाम कड़े कर दिए हैं ताकि त्योहार शांति और खुशहाली के साथ मनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button