बाराबंकी, 6 सितंबर 2025 :
यूपी के बाराबंकी जिले में देवा रोड स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी पर शनिवार को बुलडोजर एक्शन हुआ। यहां ग्राम पंचायत की जमीन पर।कब्जा कर बनाया गया नवनिर्मित एनिमल हाउस को ध्वस्त किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अमला सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के साथ डटा रहा
बता दें कि श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी छात्रों से हुए विवाद के बाद सुर्खियों में है।
यहां बिना मान्यता विधि कक्षाओं के संचालन को लेकर बवाल हुआ था। इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया था। अभाविप अभी तक इसके विरोध में प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर ग्राम पंचायत की जमीनों पर कब्जे की शिकायतें हुईं। इन्हीं शिकायतों की पड़ताल के बाद शनिवार को बुलडोजर एक्शन हुआ।
यूनिवर्सिटी के अवैध कब्जों की जांच पूरी कर प्रशासनिक टीम के साथ बुलडोजर पहुंचा। टीम में नवाबगंज तहसील प्रशासन, राजस्व विभाग और पुलिस फोर्स शामिल रहे। पूरे यूनिवर्सिटी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। सबसे पहले बुलडोजर एनिमल हाउस पर गरजा। भवन को खाली कराकर उसे ध्वस्त कर दिया गया। एडीएम न्यायिक राजकुमार शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा पाया गया था। इसमें बेदखली की कार्रवाई हुई। इसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई। एनिमल हाउस 400 वर्गमीटर पर बना था। अभी सर्वे का काम चल रहा है।