लखनऊ, 17 जनवरी 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में शुक्रवार को कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। दरअसल कचहरी के लॉकप से कोर्ट में पेशी पर जाते समय इसरार नामक कैदी सिपाही को चकमा देकर भागा और न्याय भवन की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज किया जा रहा है।
हत्या में हुई थी उम्र कैद, तस्करी मामले में थी पेशी
बाराबंकी जिले के ही जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा मुर्तजा निवासी इसरार पर हत्या के साथ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है। गत 11 अक्टूबर 2024 को हत्या के मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। जेल में बंद चल रहे इसरार को एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में कोर्ट संख्या 36 में पेशी पर शुक्रवार को ले जाया गया था। लॉकप से कोर्ट ले जाते समय रास्ते से ही कैदी इसरार सिपाही सुनील सिंह को चकमा देकर भाग निकला। जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो वो न्याय भवन की ओर भागा। कोई रास्ता न देखकर तीसरी मंजिल से उसने छलांग लगा दी। नीचे फर्श पर गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक और केस दर्ज होगा
पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके ऐसे फरार होने की कोशिश को लेकर पुलिस भी अचरज में है । कोतवाल ने कहा कि होश आने के बाद पूछताछ करने से ही जानकारी मिल सकेगी। लाकअप से भागने का मुकदमा लिखा जाएगा।