
लखनऊ,25 अप्रैल 2025 :
जम्मू-कश्मीर के पालगांव में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के निर्देश पर यूपी पुलिस ने विभिन्न जिलों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने का अल्टीमेटम देना शुरू कर दिया है।
आगरा के स्वामी बाग में सत्संग में भाग लेने आए चार हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को वापसी का निर्देश दिया गया, जिसके बाद वे स्वदेश रवाना हो गए। स्वामी बाग सत्संग समिति ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि इन नागरिकों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, लेकिन पाकिस्तान में रह रहे उनके परिजन डर के माहौल के चलते सामने नहीं आ सके।
मेरठ ज़ोन के एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए 150 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर वापस भेजा गया है। सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर समेत ज़ोन के सभी जिलों में सघन कार्रवाई की गई है। अवैध रूप से रह रहे और जिनके वीजा एक्सपायर हो चुके हैं, ऐसे नागरिकों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ADG ने स्पष्ट कहा कि बिना वैध वीजा भारत में रहना गैरकानूनी है।
वाराणसी में भी कमिश्नरेट पुलिस ने 10 पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस जारी कर तैयार रहने को कहा है। इनमें नौ लोग लंबे समय से वीजा पर रह रहे हैं जबकि एक बुजुर्ग हाल ही में वीजा पर आए हैं। पुलिस के अनुसार, इनमें कुछ लोग विवाह, तलाक या इलाज जैसी व्यक्तिगत समस्याओं से जूझ रहे हैं। फिर भी, जैसे ही नई गाइडलाइन आएगी, उन्हें तुरंत वाराणसी छोड़ना होगा।
यूपी पुलिस सोशल मीडिया और संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर बनाए हुए है और साफ कर दिया गया है कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






