
मुजफ्फरपुर, 5 फरवरी 2025
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन भोज गांव में एक महिला भिखारी के चोरी और ठगी के नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर महिला को गिरफ्तार किया, और उसके घर से 12 मोबाइल फोन, आधा किलो चांदी, विदेशी मुद्रा (नेपाली, अफगानी, कुवैती) और एक महंगी बाइक बरामद की। महिला का दामाद चुटुक लाल भी इस अपराध में शामिल था, लेकिन वह फरार है।
इस नेटवर्क का खुलासा एक वायरल बाइक स्टंट वीडियो से हुआ, जिसमें एक व्यक्ति तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट कर रहा था। वीडियो की जांच के बाद पता चला कि बाइक महिला के पास थी। इसके बाद पुलिस ने छापा मारा और महिला के घर से चोरी की कई चीजें बरामद की।
नीलम देवी (38) नामक महिला जो अकेले रहती थी, भीख मांगने के बहाने चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देती थी। पुलिस अब महिला के दामाद की तलाश में जुटी है और उसे पकड़ने के बाद और बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस यह भी जांच रही है कि चोरी का सामान कहां और कैसे बेचा जाता था।
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और दामाद की गिरफ्तारी के बाद और महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।






