
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी,15 मार्च 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में थाना ईसानगर क्षेत्र स्थित ईसानगर खमरिया मार्ग पर नरगडा गांव के निकट एक बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में 50 साल के हीरा व उसके चार वर्षीय मासूम नाती संदीप ने दम तोड़ दिया। हादसे में हीरा का बेटा राजकुमार घायल हो गया।
हादसे में बेटा भी घायल हुआ, परिवार में पसरा मातम
नरगडा गांव के रहने वाले हीरा अपने बेटे राजकुमार व चार वर्षीय नाती संदीप के साथ बाइक से कस्बा ईसानगर स्थित बैंक गए थे। यहां उन्हें खाते से विदड्रॉल करना था। ये लोग गांव के निकट ईदगाह के पास पहुंचे थे कि बाइक विद्युत पोल से टकरा गई जिससे हीरा व संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल राजकुमार को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजवाया है। हादसे से परिजन सदमे की हालत में है।






