
अनमोल शर्मा
सहारनपुर, 7 अप्रैल 2025:
सहारनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने सोमवार को सपा के मुखिया अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव पर तीखा हमला बोला।
संगीत सोम ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिया गया बयान दरअसल अखिलेश यादव की सोच को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अखिलेश यादव को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और भविष्य में उन्हें इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ सकती है। सोम ने आरोप लगाया कि “अखिलेश यादव मुगल शासन के आखिरी शासक जैसे व्यवहार कर रहे हैं। सनातनी आपस में नहीं लड़ेंगे।”
बता दें कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर हुए हमले के बाद सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा था कि ईद के बाद सपा इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरेगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संगीत सोम ने कहा, “अगर सपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करते हैं तो सनातनी उन्हें सड़कों पर पीटेंगे।” संगीत सोम ने सपा नेताओं पर आरोप लगाया कि उनकी “बुद्धि भ्रष्ट हो गई है और उनमें औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है।”