
महराजगंज, 4 मार्च 2025:
यूपी के महराजगंज जिले में फरेंदा धानी मार्ग पर मंगलवार की सुबह फर्राटा भर रही बोलेरो का टायर फट गया। तेज रफ्तार होने की वजह से बोलेरो सड़क पर कई पलथे खाते हुए रुकी। इस हादसे में परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं ने दम तोड़ दिया वहीं 11 अन्य छात्राएं घायल हुई हैं। वहीं चालक की हालत भी गंभीर है।
परीक्षा देने जा रहीं थीं बोलेरो पर सवार 14 छात्राएं
जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में कई गांवों की छात्राओं का यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का सेंटर धानी बाजार स्थित महेश राम अशोक कुमार कन्या इंटर कालेज को बनाया गया है। मंगलवार को समरधीरा, करमहा,विशुनपुर,बरगदवा गांव की कई छात्राओं ने एक बोलेरो बुक की। सभी 14 छात्राएं इसी बोलेरो पर सवार होकर कालेज के लिए निकलीं।
तेज रफ्तार में कई पलथे खाने से छात्राओं की हुई मौत, चालक भी गंभीर
बोलेरो फरेंदा धानी मार्ग पर सिकंदराजीत गांव के पास पहुंची थी कि अचानक उसका पिछला टायर फट गया। टायर फटते ही बोलेरो लहराई और सड़क पर कई पलथे खाते चली गई। अंदर बैठी छात्राओं में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी बचाव कार्य शुरू कर दिया। यहां डॉक्टरों ने बरगदवा गांव की गायत्री, प्रीति और कमरहा गांव की चांदनी नाम की छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। घायल 11 अन्य छात्राओं व चालक का इलाज सिद्धार्थनगर के जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।






