खेल डेस्क, 9 जनवरी 2026:
उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) में एक और यादगार मुकाबला देखने को मिला, जहां श्री वृंदा ग्रुप के स्वामित्व वाली बृज स्टार्स ने दिग्गज लखनऊ लायंस को कड़े मुकाबले में 44-34 से मात देकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। गुरुवार को नोएडा के इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस हाई वोल्टेज मैच में बृज स्टार्स ने पूरे दमखम के साथ खेलते हुए साबित कर दिया कि टीम इस सीजन खिताब की प्रबल दावेदार है। thehohalla news
मैच के पहले मिनट से ही दोनों टीमों के बीच अंकों के लिए जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। लखनऊ लायंस ने अपने अनुभव और संतुलन का भरपूर इस्तेमाल किया, लेकिन बृज स्टार्स के खिलाड़ी पूरी तैयारी और जीत के इरादे के साथ मैट पर उतरे। टीम की मजबूत डिफेंस लाइन ने लखनऊ के रेडर्स को रोकने में अहम भूमिका निभाई, जबकि मुख्य रेडर्स ने सही समय पर अंक जुटाकर मुकाबले की दिशा बदल दी।

इस शानदार जीत के साथ बृज स्टार्स ने न केवल मुकाबला अपने नाम किया, बल्कि टूर्नामेंट में अपनी पकड़ भी मजबूत कर ली। टीम अब चौदह अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए निखिल चौधरी को रेडर ऑफ द डे चुना गया, जिन्होंने निर्णायक मौकों पर टीम को बढ़त दिलाई। UP Kabbadi League
मैच के बाद टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि लखनऊ लायंस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत टीम वर्क, सटीक रणनीति और आपसी तालमेल का नतीजा है। लगातार पांच जीत ने टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा दिया है। लीग के मुकाबलों का सीधा प्रसारण अनमोल सिनेमा 2, एंड पिक्चर्स एचडी और जी5 पर किया जा रहा है। इस सफर में श्री वृंदा ग्रुप, के संस, जीएलए यूनिवर्सिटी और जीएल बजाज संस्थान आधिकारिक भागीदार के रूप में जुड़े हुए हैं।







