
लखनऊ, 19 अक्टूबर 2025:
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने देशभर के लगभग 450 कोऑर्डिनेटर्स को संबोधित किया। बैठक करीब दो घंटे चली, जिसमें संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया गया।
भतीजे आकाश ने छूए पैर तो मायावती ये बोलीं…
बैठक में आकाश आनंद, उनके पिता आनंद कुमार और वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद थे। मायावती के पहुंचते ही भतीजे आकाश आनंद ने मंच पर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मायावती ने पार्टी नेताओं से कहा कि जैसे आपने मेरा साथ दिया है, वैसे ही आकाश आनंद का भी साथ दें।
यह बैठक पिछले 10 दिनों में बसपा का लखनऊ में तीसरा बड़ा कार्यक्रम थी। 9 अक्टूबर को पार्टी ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर शक्ति प्रदर्शन किया था, जबकि 16 अक्टूबर को यूपी-उत्तराखंड के 500 नेताओं की अहम बैठक हुई थी।
मायावती ने विभिन्न राज्यों में राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए तैयारियां तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, महिला असुरक्षा, जातिवाद, साम्प्रदायिकता और भ्रष्टाचार को लेकर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि संकीर्ण जातिवाद और राजनीतिक स्वार्थ के कारण देशहित को नुकसान पहुंच रहा है। विकास बाधित हो रहा है। उन्होंने दलितों और बहुजन समाज से अपील की कि वे वोट की ताकत से सत्ता की “मास्टर चाबी” अपने हाथ में लें और अपने अधिकारों की रक्षा करें।