आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 5 जून 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जनपद स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सफाईकर्मियों से मुलाकात की। सोमवार को यहां प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाकर घर गिराए गए थे। इस कार्रवाई पर कड़ा एतराज जताते हुए सांसद संजय सिंह ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना बताते हुए सरकार पर सवाल दागे।
सांसद संजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर ट्रांसपोर्ट नगर के इलाके में हुई कार्रवाई का मंजर दिखाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि मोदी जी आप तो बाल्मीकि समाज का पैर धुलते हैं। आख़िर ये नौटंकी कब तक चलेगी? मेरे गृह जनपद सुल्तानपुर में योगी सरकार ने सफ़ाई कर्मियों के घर पर बुलडोज़र चला दिया। कक्षा 2 में पढ़ने वाली इस मासूम बच्ची रागिनी अपना दर्द रोकर बता रही है कि इसका छोटा सा घर उजाड़ दिया गया।
वही मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि अपना पेट काटकर बड़ी मुश्किल से कच्ची दीवारों पर छप्पर रखकर घर बनाया था। अचानक बिना नोटिस के उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया गया। सुप्रीम कोर्ट का साफ निर्देश है कि कहीं भी बुलडोजर चलाने के पहले आप अनुमति लेंगे या बुलडोजर ऐसे घरों पर नहीं चला सकते। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार व जिले का प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है। उन्होंने दिल्ली जाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करूंगा और मामला सदन में रखूंगा।