मयंक चावला
आगरा, 12 दिसंबर 2024:
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह चलती बस में आग लग गई। देखते ही देखते डबल डेकर बस आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि उससे पहले बस में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन कई का सामान जल गया।
भनक लगते ही ड्राइवर ने रोक दी बस, सभी को नीचे उतारा
यह हादसा आगरा के फतेहाबाद टोल से 5–6 किलोमीटर पहले हुआ। बताते हैं कि पंजाब से बिहार जा रही स्लीपर बस के टायर जलने की भनक लगते ही ड्राइवर ने बस को एक्सप्रेसवे के किनारे रोक दिया। सवारियों को उतार दिया। इतने में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में बस धू धूकर जल गई। बस के साथ कई सवारियों का सामान भी जल गया।
स्लीपर बस में सवार थे 65 लोग
जानकारी के मुताबिक आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र की निजी स्लीपर बस पंजाब से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के रास्ते
बिहार के सुपौल जा रही थी। बस में 65 लोग सवार थे। सभी सवारियों को दूसरे वाहनों से बिहार भेजा गया।