
अनमोल शर्मा
मेरठ,21 अप्रैल 2025:
यूपी के मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सुपरटेक कॉलोनी निवासी मुर्तजा का बेटा अमन, अपने पिता के दीपक होटल पर बैठा हुआ था, तभी खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव खड़खड़ी निवासी नागेंद्र नामक युवक कार से वहां पहुंचा। नागेंद्र ने होटल में खाना खाया, जिसका बिल 1500 रुपये बना। बिल मांगने पर अमन और नागेंद्र के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते बढ़ गई।
गुस्से में नागेंद्र ने अपनी अंटी से पिस्टल निकालकर अमन पर गोली चला दी, जो उसके पैर में जा लगी। घायल अमन को तुरंत लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे खरखौदा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि नागेंद्र कोई नया अपराधी नहीं है—चार साल पहले भी वह होटल संचालक मुर्तजा पर फायरिंग कर चुका है।
फिलहाल पुलिस आरोपी की पृष्ठभूमि खंगाल रही है और यह जांच की जा रही है कि गोली चलाने में प्रयोग किया गया हथियार लाइसेंसी है या अवैध। यदि लाइसेंसशुदा निकला तो उसे निरस्त किया जाएगा, अन्यथा आर्म्स एक्ट में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।