Lifestyle

कम उम्र में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, डॉ. त्रेहन की सलाह… जिम जाने से पहले कराएं चेकअप

लखनऊ, 8 सितंबर 2025:

देश में 40 वर्ष से कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां तक कि जिम में व्यायाम के दौरान भी कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस पर चिंता जताते हुए देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन ने लोगों को सलाह दी है कि जिम जाने से पहले अपना हेल्थ चेकअप जरूर कराएं।

भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव बड़ी वजह

यूपी की राजधानी लखनऊ में शहीद पथ स्थित एक होटल में आयोजित कार्डियक कॉन्क्लेव में डॉ. त्रेहन वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि कम उम्र में दिल की बीमारियों की वजहों में भाग-दौड़ भरी और तनावपूर्ण जीवनशैली, लंबे समय तक बैठकर काम करना, मोटापा और शारीरिक गतिविधियों की कमी आदि प्रमुख हैं। इसके साथ तंबाकू का सेवन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल भी कारण हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इलाज से ज्यादा जरूरी है रोकथाम पर ध्यान देना।

विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी कि वे नियमित अंतराल पर ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल की जांच और ट्रेडमिल स्ट्रेस टेस्ट कराएं। इन जांचों से शरीर में छिपे खतरे समय रहते पकड़ में आ सकते हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले दो दशकों में 30 की उम्र वालों में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़े हैं। अब हर पांच में से एक हार्ट अटैक का मरीज 40 वर्ष से कम उम्र का होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, वर्ष 2022 में दुनियाभर में करीब 1.98 करोड़ मौतें दिल की बीमारियों से हुईं।

विशेषज्ञों के केस स्टडी

डॉ. गणेश सेठ ने 45 वर्षीय एक मरीज का केस साझा किया, जिसे कोई लक्षण नहीं था लेकिन ट्रेडमिल टेस्ट पॉजिटिव निकला।

डॉ. वैभव सक्सेना ने बताया कि जटिल हार्ट ब्लॉकेज में इंट्रावैस्क्युलर इमेजिंग बेहद मददगार साबित हो रही है।

डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने एक किडनी रोगी का केस साझा किया, जिसे सीने में तेज दर्द हुआ और बाद में उसे स्टेंट लगाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button