Lucknow City

छठ पूजा पर पुख्ता सुरक्षा: पुलिस मुख्यालय ने 22 जिलों में किए कड़े इंतज़ाम

लखनऊ, 27 अक्टूबर 2025:

पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में मनाए जाने वाले छठ महापर्व को शांति और सकुशल रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। सोमवार को प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) एलआर कुमार ने लोकभवन में मीडिया से इन इंतजामों को साझा किया।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख जनपद जैसे वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, प्रयागराज, लखनऊ, देवरिया, गाज़ियाबाद, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, चन्दौली, हापुड़, कुशीनगर, अयोध्या, मिर्जापुर, सोनभद्र, खीरी, भदोही, गौतमबुद्धनगर और उन्नाव में छठ पर्व बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, इसलिए इन जिलों में सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार जोन व रेंज स्तर पर पहले से व्यापक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर स्थानीय पुलिस के साथ PAC, SDRF और CAPF का पर्याप्त फोर्स तैनात किया गया है। 22 जिलों में सुरक्षा प्रबंधन के लिए 06 कम्पनियां और 02 प्लाटून PAC, SDRF की 03 टीमें तथा RAF की 05 कम्पनियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

छठ पर्व पर श्रद्धालुओं के आवागमन व भीड़ में प्रतिदिन वृद्धि को देखते हुए यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है। यूपी-112 को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की अलग से तैनाती की गई है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी नदियों, तालाबों और जलाशयों के घाटों पर प्रकाश, साफ-सफाई और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। गोताखोर भी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी दुर्घटना को तुरंत नियंत्रित किया जा सके।

प्रशासन का कहना है कि छठ पूजा पूरी श्रद्धा और शांति के साथ संपन्न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सहयोग बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button