
लखनऊ,27 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के भव्य और दिव्य आयोजन की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि इस महाआयोजन ने संपूर्ण विश्व को ‘वसुधैव कुटुंबकम’ और ‘सभी जन एक हैं’ का संदेश दिया है। गुरुवार को वह प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए और घाट की सफाई की। उनके साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महाकुंभ भव्यता, दिव्यता, सुरक्षा और स्वच्छता के नए मानक स्थापित कर संपन्न हुआ। 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
महाशिवरात्रि के शाही स्नान के साथ महाकुंभ का औपचारिक समापन हुआ। अंतिम स्नान पर 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। इस मौके पर भारतीय वायुसेना ने भव्य एयर शो कर श्रद्धालुओं को सलामी दी। विमानों की गर्जना सुनकर श्रद्धालु जय श्री राम, हर हर महादेव और हर हर गंगे के नारे लगाने लगे।
महाकुंभ 2025 ने आस्था, एकता और भारतीय संस्कृति की भव्यता को पूरे विश्व में उजागर किया।






