
देहरादून,7 जुलाई 2025:
देहरादून के गढ़ी कैंट में आयोजित “विकसित भारत @2047 सामूहिक संवाद – पूर्व सैनिकों के साथ” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जबरन धर्मांतरण और जनसंख्या असंतुलन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार की सख्त नीति के साथ जन जागरूकता और सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दंगा विरोधी कानून, भूमि अतिक्रमण पर सख्ती और यूसीसी जैसे साहसिक निर्णय लिए हैं, जिनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्यापक जनसहभागिता अपेक्षित है।

सीएम धामी ने भूतपूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए उन्हें “राष्ट्र-प्रहरी” के साथ “पर्यावरण प्रहरी” बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग को प्रत्येक डिवीजन में 1000 पेड़ लगाने के निर्देश दिए गए हैं और सैनिकों से ‘एक पेड़ अपनी मां के नाम’ अभियान में भागीदारी की अपील की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में पिछले दो माह में 38 लाख से अधिक पर्यटक आए हैं, बेरोजगारी दर 4.2% से नीचे है, और मानसरोवर यात्रा की अवधि 7 दिन घट चुकी है। उन्होंने कहा कि सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याएं उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।






