गोरखपुर, 7 मार्च 2025:
यूपी के सीएम योगी आदियनाथ ने गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित पंत पार्क में यूपी के पहले सीएम भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत को श्रद्धांजलि दी। पंत पार्क में सीएम ने उनकी प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि उत्कृष्ट अधिवक्ता और कुशल प्रशासक के रूप में देशवासी सदैव उनका स्मरण करते रहेंगे।
पंत पार्क में हुई सभा, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पंत पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की आजादी के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश की व्यवस्था को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ। 1954 तक पंडित गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। और उसके उपरांत वे देश के गृह मंत्री बने। हिंदी को राज्य भाषा के रूप में स्थापित करने का श्रेय भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत को जाता है। उनकी सेवाओं के लिए। 1957 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया, आज जिस विश्वविद्यालय के प्रांगण में हम लोग खड़े हैं इस विश्वविद्यालय की आधारशिला पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने रखी थी। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब उनकी स्मृतियों को नमन कर उनके ही आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं।