
बेंगलुरु, 2 जुलाई 2025
कर्नाटक में बीते दिनों से चली आ रही राज्य के सीएम बदलने की अटलकों पर पूर्णविराम लग चुका है। बीते दिनों इसी मु्द्दे को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक में सीएम बदलने की मुहिम पर पूर्ण विराम लगा दिया है। साथ ही साफ कर दिया है कि नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा। AICC महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इस बात को साफ कर दिया। उन्होंने मंगलवार को बेंगलुरु में मीडिया से बात की।
इस मौके पर जब मीडिया ने पूछा कि, ‘क्या आपने सीएम बदलने को लेकर विधायकों और सांसदों से मुलाकात की? क्या आपने उनकी राय ली?’, तो सुरजेवाला ने सफाई देते हुए कहा, ‘नहीं.. राज्य में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है। मैं सिर्फ विधायकों और सांसदों का प्रदर्शन जानने के लिए उनसे मिला था।’ ‘हम पता लगा रहे हैं कि हमारे विधायकों ने पिछले दो सालों में क्या किया है। मैंने उनसे इस संबंध में रिपोर्ट कार्ड मांगा है।’
सुरजेवाला ने कहा, “मैं आने वाले हफ्तों में सभी विधायकों से मिलूंगा। उसके बाद मैं मंत्रियों से भी मिलूंगा और उनके निर्वाचन क्षेत्रों में किए गए कामों के बारे में पता लगाऊंगा।” विकास कार्य न किए जाने की आलोचना का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “हम प्रत्येक विधायक से पूछ रहे हैं कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में क्या काम करना चाहता है।” उन्होंने कहा, “सरकार इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए काम करेगी। मैंने अपने विधायकों को निर्देश दिया है कि वे पार्टी या सरकार के समक्ष कोई भी समस्या उठाएं और उसका समाधान करें।” उन्होंने कहा, “सरकार के पास पर्याप्त धन है। पांचों गारंटियों के क्रियान्वयन को रोकने का कोई सवाल ही नहीं है। यह भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा झूठा प्रचार है।”






