गोरखपुर, 8 जनवरी 2026:
गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के आजीवन सदस्य रहे वरिष्ठ पत्रकार स्व. विवेक कुमार अस्थाना के परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। यह मदद उनकी पत्नी निहारिका अस्थाना और बच्चों दिव्य अस्थाना तथा देव अस्थाना को सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में दी गई।
विवेक कुमार अस्थाना का हाल ही में निधन हो गया था। वे 52 वर्ष के थे और लंबे समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहे। उनके निधन के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया था। इस स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से सहायता राशि जारी की गई, ताकि परिवार को राहत मिल सके। गुरुवार को जनता दर्शन के बाद गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने स्व. विवेक के परिवार से मुलाकात की। हालचाल पूछा और उन्हें चेक भेंट की।

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने इस सहायता के लिए सरकार का आभार जताया है। उनका कहना है कि विवेक अस्थाना ने पत्रकारिता के क्षेत्र में ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम किया और समाज से जुड़े मुद्दों को हमेशा प्रमुखता से उठाया। परिवार के सदस्यों ने भी इस मदद के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सहायता उनके लिए मुश्किल समय में सहारा बनी है। इससे बच्चों की पढ़ाई और घर की जरूरी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।






