
गोरखपुर, 6 मार्च 2025:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह पहुंचे, जहां उन्होंने “एक जिला, एक उत्पाद” (ओडीओपी) योजना के तहत 2500 युवाओं को बिना गारंटी का ऋण वितरित करेंगे। इस पहल के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार अपनाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।






