National

मुस्तफाबाद का नाम होगा कबीरधाम… CM योगी का लखीमपुर खीरी में ऐलान, विपक्ष पर ऐसे बोला हमला

लखीमपुर खीरी, 27 अक्टूबर 2025:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले के अलीगंज क्षेत्र में मुस्तफाबाद गांव स्थित विश्व कल्याण आश्रम में आयोजित संत असंग साहब जी महाराज के सत्संग एवं स्मृति प्रकटोत्सव में पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर ‘कबीरधाम’ किया जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है। ऐसे में संत कबीरदास की निर्गुण भक्ति परंपरा को सम्मान देते हुए गांव का नाम कबीरधाम रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है और जैसे ही प्रस्ताव आएगा, नाम परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Cm Yogi renames mustafabad
Cm Yogi renames mustafabad

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “कबीरदास जी ने बताया कि गुरु का जीवन में कितना महत्व है।” उन्होंने कबीर के दोहे सुनाए और विपक्ष पर बिना नाम लिए निशाना साधा। योगी ने कहा कि पहले धार्मिक स्थलों की दुर्दशा थी, लेकिन 2017 के बाद सरकार ने धार्मिक स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान दिया।

उन्होंने कहा कि पहले जो धन कब्रिस्तानों की बाउंड्री पर खर्च होता था, अब वही धार्मिक स्थलों के विकास में लगाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार लखीमपुर खीरी की शारदा नदी में बाढ़ नहीं आने दी गई और कम लागत में नदी चैनलाइजेशन का कार्य पूरा किया गया।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 से पहले भारत पहचान के संकट से जूझ रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

योगी ने कहा कि 2014 के बाद किसानों, गरीबों और नौजवानों के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुफ्त वैक्सीन अभियान जैसी योजनाओं का जिक्र किया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने लखीमपुर खीरी एयरपोर्ट के विस्तार और टूरिज्म सेक्टर के विकास की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिले के गोला गोकर्णनाथ को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है और लखीमपुर को मेडिकल कॉलेज जैसी बड़ी सुविधा भी मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button