लखीमपुर खीरी, 26 अप्रैल 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले में जनसभा के दौरान पहलगाम आतंकी घटना की निंदा कर चेताया कि पीएम का ये नया भारत किसी को छेड़ता नही, अगर किसी ने छेड़ा है तो उसे छोड़ेगा भी नहीं।
सुरक्षा में सेंध लगाने वाले को उसी की भाषा में दिया जाएगा जवाब
सीएम ने जिले के पलिया क्षेत्र में शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का जायजा लेने के बाद हुई जनसभा में विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान, ऋण तथा आवास एवं ट्रैक्टर की चाबी का वितरण भी किया गया। सम्बोधन के दौरान सीएम के तेवर बेहद तल्ख दिखाई दिए। सपा कांग्रेस पर हमला बोलने के साथ ही पहलगाम आतंकी घटना को लेकर कहा कि सभ्य समाज में आतंक की कोई जगह नहीं है। हमारा विकास सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल पर आधारित है। कोई सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा तो जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जवाब दिया जाएगा। वह जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में जवाब देने के लिए भारत तैयार है।
जिन्ना, बाबर औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं सपा मुखिया
समाजवादी पार्टी क्रूर औरंगजेब का, बाबर का महिमामंडन करती है। दो साल पहले जब सरदार पटेल की स्मृति में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया तो उस समय समाजवादी पार्टी के मुखिया जिन्ना का महिमामंडन कर रहे थे। सपा और कांग्रेस दोनों अपने महापुरूषों का अपमान करने में पीछे नहीं रहते।
सपनों को हकीकत में बदलते देख रहा लखीमपुर
शारदा नदी को चैनेलाइज करने में सफलता प्राप्त होने से 400 गांवों में रहने वाली ढाई लाख की आबादी बाढ़ से राहत महसूस करेगी। दस हजार हेक्टेयर भूमि का बचाव होगा। आज लखीमपुर विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। लखीमपुर खीरी में मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण हो गया है। पहले यह सपना था, आज हकीकत है।
पहले किसान को फिर चीनी मिल मालिक को मिलेगा पैसा, समस्याओं का हो रहा स्थाई समाधान
सीएम ने कहा कि मैं इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि पैसा पहले किसान के पास जाएगा, तब चीनी मिल मालिक के पास जाएगा। साल 2017 के पहले किसानों का 10-10 वर्षों का गन्ना मूल्य का बकाया रहता था। आज 105 चीनी मिलें ऐसी हैं, जो एक सप्ताह के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही हैं। चाहे वह बाढ़ की समस्या हो या बीमारी की समस्या का स्थाई समाधान हुआ है। आज ‘नया उत्तर प्रदेश’ इन समस्याओं का बखूबी समाधान करने के लिए आगे बढ़ा है। डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में अन्नदाता किसान हैं, युवा हैं और हमारी बहन-बेटियां भी हैं। अब देश के अंदर उत्तर प्रदेश आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर वाला राज्य है। रेलवे का बेहतरीन नेटवर्क है, देश की पहली रैपिड रेल प्रदेश में चलती है। उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है।