National

अयोध्या में फहराया भगवा ध्वज : सीएम योगी बोले… नए भारत के उदय का प्रतीक है राम मंदिर

भव्य ध्वजारोहण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा- 500 वर्षों के लंबे संघर्ष में समय और सत्ता बदली लेकिन आस्था अडिग रही

अयोध्या, 25 नवंबर 2025:

रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को आयोजित भव्य ध्वजारोहण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम मंदिर के शिखर पर फहराए गए केसरिया ध्वज को नए भारत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्षों के लंबे संघर्ष में समय और सत्ता बदली लेकिन आस्था अडिग रही।

सीएम ने रामचरितमानस की चौपाई से अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि देश आज एक नए आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और 50 करोड़ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना आधुनिक ‘रामराज्य’ की ओर बढ़ाया गया सशक्त कदम है।

WhatsApp Image 2025-11-25 at 12.55.32 PM (1)
Ram Mandir Ayodhya 

योगी ने कहा कि अयोध्या कभी संघर्ष और अव्यवस्था की पहचान बन चुकी थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज यह उत्सवों की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित हो रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ और पंचकोसी से लेकर चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग तक बेहतर कनेक्टिविटी विकसित होने से आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों को नई ऊर्जा मिली है। सोलर सिटी के रूप में उभर रही रामनगरी को उन्होंने राष्ट्रगौरव का प्रतीक बताया।

सीएम योगी ने कहा कि श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण किसी यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि एक नए युग का शुभारंभ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख का अभिनंदन करते हुए कहा कि पीढ़ियों की तपस्या आज साकार हो रही है। उनके अनुसार प्रभु राम का भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों के गौरव और संकल्प का प्रतीक है। मंदिर पर फहराता केसरिया ध्वज शक्ति, न्याय और राष्ट्रधर्म की निरंतरता का संदेश देता है। समारोह में देशभर से आए राम भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरी रामनगरी भक्ति एवं उल्लास के रंग में डूबी है।

WhatsApp Image 2025-11-25 at 12.56.03 PM (1)
CM Yogi Says Ram Temple Symbolizes New India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button