
लखनऊ, 7 सितंबर 2025:
यूपी को रणजी ट्रॉफी के लिए दो टीमें मिलनी चाहिएं ताकि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को और अधिक अवसर मिल सकें। यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के फाइनल का शुभारंभ करते हुए कही।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से यह अपील करते हुए कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले यूपी के लिए दो टीमें होना न्यायसंगत होगा। सीएम योगी ने कहा कि यूपी टी-20 लीग युवाओं के लिए बड़ा मंच साबित हो रही है, जहां से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार क्रिकेट समेत सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा। इसके अलावा अयोध्या और गोरखपुर में भी स्टेडियम निर्माणाधीन हैं। मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और अंतरराष्ट्रीय मानकों का स्टेडियम विकसित किया जा रहा है।
सीएम ने फाइनल मैच का टॉस रोबोट ‘चुलबुल’ से सिक्का लेकर कराया और घंटा बजाकर मैच का शुभारंभ किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और बीसीसीआई व यूपीसीए अधिकारियों तथा मंत्रियों के साथ फाइनल मैच का आनंद लिया। इस मौके पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।






