लखनऊ, 2 सितंबर 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर एक बार फिर ‘जनता दर्शन’ की सार्थकता साबित हुई। कानपुर की नन्ही बच्ची मायरा का स्कूल में दाखिला लेने का सपना मुख्यमंत्री के एक निर्देश से पूरा हो गया। सोमवार को लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में मायरा ने अपनी मां के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनसे स्कूल में दाखिला दिलाने की गुहार लगाई।
डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार, सीएम से लगाई थी गुहार
मायरा ने मुख्यमंत्री से कहा, “मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।” यह सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल उसका दाखिला कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मायरा को भरोसा दिलाया कि उसका डॉक्टर बनने का सपना जरूर पूरा होगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने तुरंत कानपुर के एस्कॉर्ट्स वर्ल्ड स्कूल से संपर्क किया। शाम तक स्कूल के प्रिंसिपल सुधीर तिवारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और शासन के अधिकारियों को मायरा के दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने की सूचना दी। इस पर मायरा के परिवार ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की सराहना की।
यह पहली बार नहीं है जब ‘जनता दर्शन’ में मुख्यमंत्री ने किसी छात्र की मदद की हो। इससे पहले भी मुरादाबाद की वाची और गोरखपुर की पंखुड़ी को भी इसी तरह से मुख्यमंत्री से मदद मिली थी, जिसके बाद उनकी समस्याएं दूर हो गई थीं।