लखनऊ, 14 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित संगठन पर्व समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावी तैयारियों का स्पष्ट मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव का परिणाम भले ही विधानसभा और लोकसभा में दिखता है लेकिन असली लड़ाई बूथ पर लड़ी जाती है। मेरा बूथ-सबसे मजबूत का मंत्र ही भाजपा की जीत की कुंजी है।
सीएम योगी ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि एक अनुभवी कार्यकर्ता को यह महत्वपूर्ण दायित्व मिला है। उन्होंने भरोसा जताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप सरकार और संगठन नई गति के साथ मिलकर यूपी की विकास यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिली।
सीएम ने कार्यकर्ताओं से अगले 12 दिनों का अधिकतम उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर औसतन 175 से 250 घर होते हैं और वहां मतदाता सूची की गहन समीक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने छूटे हुए, फर्जी, मृतक, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं के नामों की पहचान कर आपत्ति दर्ज कराने पर जोर दिया। सीएम ने एक जनपद के दौरे का उल्लेख करते हुए बताया कि वहां मतदाता सूची में गंभीर विसंगतियां पाई गईं, जिनमें संदिग्ध विदेशी नाम और उम्र संबंधी गड़बड़ियां शामिल थीं। उन्होंने कहा कि समय रहते नाम जोड़ने और काटने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए तो विधानसभा चुनाव में मेहनत काफी हद तक आसान हो जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत और भारतवासियों के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है। आज भारत वैश्विक नेतृत्व की भूमिका में है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि साढ़े आठ वर्षों में यूपी में जो परिवर्तन आए हैं, वे डबल इंजन सरकार की डबल स्पीड और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा हैं। यूपी अब बीमारू राज्य की छवि से निकलकर राजस्व सरप्लस राज्य बन चुका है। निवेश, पर्यटन व कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल है।
सीएम ने रोजगार और निवेश के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि बिना भेदभाव लगभग नौ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। डेढ़ करोड़ से अधिक युवाओं को स्वरोजगार और पारंपरिक उद्यमों से जोड़ा गया। बेहतर कानून व्यवस्था और सुरक्षा माहौल के चलते 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरे हैं। छह लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी चल रही है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के योगदान का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से ओडीओपी, पैकेजिंग इंस्टीट्यूट और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो जैसी पहलें सफल रहीं जिससे हजारों करोड़ रुपये के उत्पाद वैश्विक बाजार तक पहुंचे।
उन्होंने 2017 से पहले और बाद के यूपी की तुलना करते हुए कहा कि जो प्रदेश कभी उपद्रव और अराजकता के लिए जाना जाता था आज वही उत्सव और विकास का प्रतीक बन चुका है। अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम और अन्य तीर्थों के पुनरुद्धार को उन्होंने सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना बताया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं से अपील की कि संगठन की मजबूती के साथ बूथ स्तर पर पूरी मेहनत करें क्योंकि वहीं से जीत का रास्ता निकलता है।






