लखनऊ, 2 जनवरी 2026:
प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने शीतलहर को देखते हुए आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड सहित सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। आदेश का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है। सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि जरूरतमंदों तक तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था समय पर और पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो। इसके लिए रैन बसेरों में पर्याप्त जगह, गर्माहट, कंबल, पानी और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि सभी रैन बसेरों की नियमित निगरानी की जाए और वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि ठंड के कारण किसी भी तरह की जनहानि न हो।






