लखनऊ, 19 दिसंबर 2025:
यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कफ सिरप कांड को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समाजवादी पार्टी पर लगाए गए आरोपों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए तीखा पलटवार किया।
शुक्रवार कोसदन की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कफ सिरप कांड में अब तक जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनके संबंध समाजवादी पार्टी से जुड़े पाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के अधिकतर माफियाओं के तार पहले भी सपा से जुड़े रहे हैं और प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि एसटीएफ और यूपी पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए कुछ अभियुक्तों का सपा से नाता रहा है।
मुख्यमंत्री के इस बयान के कुछ ही देर बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शेर के जरिए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक शेर साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा जब ‘ख़ुद’ फंस जाओ, तो दूसरे पर इल्ज़ाम लगाओ, ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ।
अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने सीएम योगी की प्रेस कांफ्रेंस की तस्वीर देखकर कुछ सूझा और कुछ घण्टे बाद एक शेर और चिपका दिया। इस बार तस्वीर को साझा करते हुए लिखा एक फ़ुल दो हॉफ़ हैं, यूँ तो आपस में ख़िलाफ़ हैं, कोडीन के मारे ये सारे, आज डर के मारे साथ हैं।
फिलहाल कफ सिरप कांड को लेकर जहां मुख्यमंत्री योगी लगातार सपा पर हमलावर हैं, वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी सोशल मीडिया के जरिए सरकार को घेरने में जुटे हैं। विधानसभा सत्र के पहले दिन ही इस मुद्दे पर शुरू हुई बयानबाजी से आने वाले दिनों में सियासी गर्मी और बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।





