Lucknow City

लखनऊ में तेज ठंडी हवा ने बढ़ाई गलन, फिर खराब स्तर पर पहुंचा शहर का AQI

लखनऊ में ठंडी हवा और हल्की धुंध ने गलन बढ़ा दी है, मौसम विभाग ने आज दिनभर साफ मौसम और धूप की संभावना जताई है। शहर का AQI 205 पर बना हुआ है

लखनऊ, 9 दिसंबर 2025 :

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली ठंडी हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। हल्की धुंध के साथ गलन का असर पूरे शहर में महसूस किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। दिन में कई बार बादल छाने की संभावना है, लेकिन ज्यादातर समय मौसम साफ रहेगा और धूप भी निकलती रहेगी।

ऑरेंज जोन में AQI, हवा की गुणवत्ता खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा सोमवार शाम 4 बजे जारी आंकड़ों में लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 205 दर्ज किया गया, जो ऑरेंज श्रेणी यानी ‘खराब’ श्रेणी में आता है। तापमान की बात करें तो सोमवार को अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम रहा।

69c2395a-049d-4fc0-b7cf-5f56a7e0a350
lucknow-cold-winds-poor-aqi-weather-update

हवा का रुख बदला, नम हवाओं का असर जारी

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर हवा की दिशा में परिवर्तन हुआ है। अरब सागर से आने वाली नम दक्षिण-पश्चिमी हवाएं इस समय सक्रिय हैं, जिसके कारण तापमान स्थिर बना हुआ है। इन हवाओं के चलते बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है।

विशेषज्ञों का अनुमान: और बढ़ेगी गलन

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार हवा की दिशा बदलने से लखनऊ में तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि, जैसे ही ये नम हवाएं कमजोर होंगी, एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज होगी। फिलहाल गलन में बढ़ोतरी के साथ बादल छाए रहने के आसार बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button