NationalPolitics

महाकुंभ भगदड़ मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दागे सरकार पर सवाल

लखनऊ,7 फरवरी 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ में भगदड़ मामले को लेकर सरकार पर कई सवाल दागे। शुक्रवार को मीडिया से रूबरू हुए अध्यक्ष अजय राय ने कहा सरकार घायलों के नाम बताए और मरने वालों की सूची भी जारी करे।

कहा- दरोगा की मौत दबा दी तो आम आदमी क्या

सरकार की घेराबंदी करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिस दिन भगदड़ हुई उसी दिन दरोगा अंजनी राय की मौत हुई। पुलिस की डायरी में 29 जनवरी को उनकी ड्यूटी और मौत की बात कही गई है। इसके बावजूद पुलिस के ट्वीट में दरोगा की मौत की वजह भगदड़ नहीं बताई गई। सरकार 30 लोगों के मरने की बात कह रही है लेकिन जब वो अपने ही दरोगा की मौत को दबा रही है तो आम आदमी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

हादसे के बाद टोल फ्री नंबर तक जारी नहीं किया

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि महाकुंभ में बड़ी संख्या में मौत हुई है। सरकार सूची जारी करे। यही नहीं भगदड़ के बाद एक टोल फ्री नम्बर तक जारी नहीं किया गया। दरोगा की मौत पर कोई अफसर मौके पर नहीं गया जब मैं वहां पहुंचा तो दूसरे दिन एसपी गए। ये सरकार की संवेदनहीनता है। मरने वालों की सूची जारी कर सरकार घायलों की जानकारी दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button