
मयंक चावला
आगरा,26 फरवरी 2025:
महाराष्ट्र से आगरा भ्रमण पर आए पर्यटकों का एक दल गाइड की टिप्पणी से आहत हो गया। गाइड द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज पर की गई टिप्पणी से नाराज पर्यटकों ने उसे आगरा किला के सामने स्थित शिवाजी की प्रतिमा पर ले जाकर नाक रगड़वाई और माफी मंगवाई। यह घटना 20 फरवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र से आए पर्यटकों का दल आगरा किला घूम रहा था, जहां गाइड ने इतिहास बताते हुए औरंगजेब की शान में कई बातें कहीं और छत्रपति शिवाजी को आगरा किला में बंधक बताया। इससे पर्यटकों में आक्रोश फैल गया।
वायरल वीडियो में दिख रहा गाइड उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग से पंजीकृत है। गाइड सगीर बेग ने कहा कि धक्का लगने के बाद पर्यटकों से कहा-सुनी हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।