
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 19 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में चार दिन पूर्व पिपराइच थाना क्षेत्र में पशु तस्करों द्वारा उत्पात मचाने व नीट के छात्र दीपक की हत्या के बाद पुलिस विभाग एक्शन मोड में है। महकमा पशु तस्करों की धरपकड़ कर रहा है तो विभाग के अंदर भी लापरवाह कर्मियों की पहचान करने में लगा है। इस कड़ी में दो दर्जन से अधिक पशु तस्कर जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं कुशीनगर जिले के 33 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसमें चौकी प्रभारी से लेकर थानाध्यक्ष भी शामिल हैं।
बता दें कि चार दिन पूर्व पिपराइच थाना क्षेत्र में पशु तस्करों द्वारा छात्र की हत्या के बाद पुलिस का आमना सामना नाराज ग्रामीणों से हुआ था। ग्रामीण पशु तस्करों से पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान पथराव में कई अफसर घायल हुए थे। इस फजीहत व किरकिरी के बाद आला अफसर जागे और नए सिरे से पशु तस्करों को लेकर रणनीति बननी शुरू हो गई। महकमा पशु तस्करों को खोज रहा है उन्हें गिरफ्तारी के बाद जेल भेजने में लगा है। वहीं पशु तस्करों के सक्रिय इलाकों वाले संवेदनशील थाना क्षेत्रों व चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों के कामकाज की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में कुशीनगर जिले के 33 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिए गए है। इस कार्रवाई के दायरे में कसया, पटहेरवा, खड्डा, चौराखास, हाटा व तमकुहीराज थाने के पुलिसकर्मी आये हैं। बताया गया कि पुलिस की गोपनीय जांच में इन पुलिसकर्मियों की पशु तस्करों से सांठगांठ की पुष्टि हुई।
पशु तस्करों से निपटने की नई रणनीति के बारे में चर्चा करते हुए गोरखपुर के एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की पुष्टि की। इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना के बाद लगातार पशु तस्करों की निगरानी की जा रही है। उनकी धरपकड़ जारी है। उनके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले रूट की जानकारी कर रास्ते में होने वाली नाकेबंदी की व्यवस्था को खंगाला जा रहा है। पशु तस्कर जब किसी गांव कस्बा जाते हैं तो किसी स्थानीय व्यक्ति (स्पाटर्स) की मदद लेते हैं। जो उनके वाहनों के आगे चलकर इशारा करते हैं। इन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। इसके साथ ही परंपरागत तरीको के साथ अन्य उपायों को भी इनकी रोकथाम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। एडीजी ने कहा संवेदनशील इलाकों की चौकी थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों के कामकाज की समीक्षा चलती रहेगी। किसी की संलिप्तता की आशंका होने पर उसे वहां से हटा दिया जाएगा।