Lucknow City

इकाना में क्रिकेट का रोमांच, सड़कों पर ट्रैफिक प्लान… कल शहीद पथ पर इन वाहनों की नो एंट्री

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबले के चलते लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान, दोपहर बाद 3 बजे से मैच समाप्त होने तक लागू रहेगी व्यवस्था

लखनऊ, 16 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल 17 दिसंबर को खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। मैच के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने और जाम से बचने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन और प्रतिबंधों की घोषणा की है। यह व्यवस्था 17 दिसंबर को दोपहर बाद 3 बजे से मैच समाप्त होने तक लागू रहेगी।

डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के मुताबिक इस दौरान शहीद पथ पर सभी भारी और कॉमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, निजी वाहन, टैक्सी व कार के आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी। मैच के समय सिटी बसें शहीद पथ पर हुसड़िया और सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी और सड़क की दाईं ओर से संचालित होंगी।

ट्रैफिक प्लान के तहत अर्जुनगंज की ओर से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पुलिस मुख्यालय, यूपी-112 और मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क से होते हुए सवारी उतारेंगे। सुल्तानपुर रोड से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा लूलू मॉल की ओर मोड़ दिए जाएंगे। ओला, ऊबर और अन्य टैक्सियों को हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी चढ़ाने और उतारने की अनुमति नहीं होगी।

निजी वाहनों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था

निजी वाहनों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है। जिन दर्शकों के पास वाहन पास होगा वे अहिमामऊ से एचसीएल होते हुए वाटर टैंक तिराहा और प्लासियो मॉल के रास्ते चिन्हित पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे। बिना पास वाले वाहनों को भी प्लासियो मॉल और एचसीएल क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर पार्किंग दी जाएगी। दोपहिया वाहन प्लासियो मॉल के पीछे पार्क किए जाएंगे। स्टेडियम के आसपास किसी भी स्थिति में वाहन पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।

किसान पथ से सुल्तानपुर, रायबरेली व कानपुर रोड की ओर जाएंगे भारी वाहन

भारी वाहनों को कमता, सुल्तानपुर, रायबरेली और कानपुर रोड की ओर जाने के लिए किसान पथ का उपयोग करना होगा। अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर 2 बजे से मैच समाप्ति तक यू-टर्न पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शहीद पथ का अनावश्यक उपयोग न करें। वैकल्पिक मार्गों का चयन कर सहयोग करें जिससे क्रिकेट प्रेमियों और अन्य लोगों को असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button