
जम्मू, 2 मार्च 2025
जम्मू के भलवाल निवासी सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद से शादी करने के बाद एक पाकिस्तानी महिला जम्मू पहुंची है। महिला की पहचान पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र की मेनाल खान के रूप में हुई है।अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि नजीर अहमद के बेटे मुनीर अहमद वर्तमान में रियासी जिले के शिव खोरी में सीआरपीएफ में तैनात हैं और उन्होंने 24 मई, 2024 को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मेनल खान से शादी की है।उन्होंने कहा, “मेनाल पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोट के गुजरांवाला के कोटली फकीर चंद निवासी मोहम्मद असगर खान की बेटी है।
संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए हम उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।”कल देर रात मेनल खान अधिकारियों से 15 दिन का वीजा हासिल करने के बाद भलवाल तहसील के हंदवाल गांव पहुंची। वह पंजाब में अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत पहुंची, जहां उसके ससुराल वालों ने उसका स्वागत किया।






