
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 25 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) में छात्र संघ चुनाव की मांग जोर पकड़ रही है। आगामी 27 जुलाई को होने वाले छात्रसंघ समागम में इसकी हुंकार भरी जाएगी। इसके लिए पूर्व छात्र नेता एक साथ आने लगे हैं। वरिष्ठ छात्र नेताओं ने मीडिया से रूबरू होकर चुनाव को सदन में स्वच्छ छवि वाले नेता पहुंचने के लिए जरूरी बताया।
पूर्व छात्र नेता और प्रदेश सरकार के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग अब नए छात्र नेताओं को एकजुट करने में लगे है ताकि आने समय में पढ़े लिखे लोग देश-प्रदेश के सदन में जायेंगे तो जनता के हित के लिए काम करेंगे। पूर्व छात्र नेता व भाजपा के पूर्व विधायक शीतल पांडे ने कहा कि पढ़े लिखे लोगो को सदन में जाना चाहिए। छात्र संघ चुनाव नर्सरी के रूप जाना जाता था। आज बीते कई वर्षों से ये प्रक्रिया बंद है। हम लोगों ने उस समय भी आवाज उठाई थी मगर कुछ नही हो पाया। अब नए छात्र नेताओं के इस समागम में भाग लेकर मार्ग दर्शन के साथ साथ सरकार से भी मांग करेंगे कि छात्र संघ चुनाव पुनः बहाल हो ताकि सदन में स्वच्छ छवि और पढ़े लिखे लोग पहुंचे। वही पूर्व छात्र नेता राधेश्याम सिंह ने भी कहा कि हम लोग दल की बात नहीं करते पढ़े लिखे छात्र नेताओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है।
1971 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रहे राम सिंह ने कहा कि हमने अपने समय में छात्रों के हित के लिए लड़ाई भी लड़ी है और जेल भी गए सड़कों पर प्रदर्शन भी किया था। आज बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि छात्रसंघ चुनाव बीते कई वर्षों से बंद है। सरकार को इस पर कदम उठाकर चुनाव कराना चाहिए ताकि देश की सदन में अच्छे पढ़े लिखे लोग पहुंचे और जनता हित में काम करें। वही वीरेंद्र पांडे पूर्व छात्र नेता ने कहा कि पुराने लोग एकजुट हो रहे है और समागम के माध्यम से सरकार से गुहार लगाएंगे ताकि चुनाव छात्र संघ का चुनाव कराया जाय।






