
अशरफ अंसारी
इटावा, 3 दिसंबर 2024:
धंधेबाज लोगों की जान से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा एक मामला यूपी के इटावा में पकड़ा गया, जहां बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां बनाई जा रही थीं।
औषधि विभाग की टीम ने एक मकान से पांच लाख रुपये की एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां बरामद की हैं। 11 संदिग्ध दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। बताते हैं कि इटावा के सराय शेख इलाके में दवाओं के अवैध निर्माण की सूचना पर औषधि विभाग इटावा, औरैया और कन्नौज की टीम ने एक मकान पर छापा मारा।
फर्म की आड़ में चल रहा था धंधा
छानबीन में पता चला कि गुप्ता फर्म के नाम पर अवैध तरीके से दवाइयों का कारोबार किया जा रहा है। फर्म के संचालक राजीव कुमार के पास किसी तरह का लाइसेंस नहीं मिला। टीम को मौके पर पांच लाख रुपये की एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां मिलीं। 11 दवाइयां संदिग्ध मिलने पर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।






