Uttar Pradesh

दैवीय शक्ति बताने वाले परिवार के युवक की मौत, पहेली बनीं रहस्यमयी हरकतें

मेरठ, 14 अप्रैल 2025:

यूपी के मेरठ जिले में अजीबोगरीब हरकतें करने से चर्चा में आये परिवार के एक बीस साल के युवक ने दम तोड़ दिया। घर में पूजा पाठ करने के बाद परिवार ने राख मलकर तोड़फोड़ की कब्रिस्तान गए फिर हाइवे किनारे कीचड़ में बैठकर लोगों का ध्यान खींचा था। पुलिस ने भी सभी को दो बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अभी तक इनकी रहस्यमयी हरकतों की ठोस वजह पता नहीं चल सकी है।

घर में पूजा पाठ के बाद शुरू हुआ तमाशा, हॉस्पिटल व हाइवे किनारे की अजीबोगरीब हरकतें

ये मामला रिठानी इलाके में रहने वाले ओमप्रकाश के परिवार का है। तमाशा शुरू हुआ शुक्रवार की रात से। घर के सभी सदस्य कोई पूजा पाठ कर रहे थे। इसके बाद रहस्यमयी हरकतें करनी शुरू कर दीं। शरीर पर राख मलकर मारपीट व तोड़फोड़ की तो पुलिस उन्हें हॉस्पिटल लाई। यहां से रात में हंगामा मचाने के बाद परिवार भागकर कब्रिस्तान जा पहुंचा। इस परिवार ने यहां एक बार फिर से पूजा पाठ किया। कब्रिस्तान से पूरा परिवार पैदल ही हाइवे किनारे परतापुर बाईपास के पास आ गया। यहां कीचड़ में बैठकर रहस्यमयी हरकतें शुरू कर दीं। खुद को देवी देवता बताने लगे। भारी मजमा एकत्र हो गया पुलिस को भनक लगी तो उन्हें फिर हॉस्पिटल लाया गया।

खुद को देवी-देवता बता रहा था परिवार

पुलिस को भी पूछताछ में परिवार के सदस्यों ने खुद को देवी-देवता बताया और दावा किया कि उनमें दैवीय शक्तियां हैं। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ में पता चला कि इससे पहले इस परिवार ने कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया था। बताया गया कि पिछले कई दिनों से उन्होंने कुछ भी नहीं खाया। पुलिस और डॉक्टर परिवार की हरकतों की ठोस वजह नहीं जान सके।

पेट दर्द से छटपटा रहे युवक ने दम तोड़ा, तंत्र-मंत्र करने के लगाए जा रहे कयास

इसी दौरान रविवार की सुबह ओमप्रकाश के 20 वर्षीय बेटे अनुज को अचानक पेट मे दर्द हुआ। दर्द से छटपटाते अनुज को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिवार ने बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया इस पर पुलिस ने पंचनामा कर शव उनके सुपुर्द कर दिया। पड़ोसी और रिश्तेदार यही कयास लगा रहे हैं कि पूजा पाठ किसी तंत्र मंत्र से जुड़ा था जिसका बिगड़ा हुआ असर पूरे परिवार पर पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button